कान में हो रहा है दर्द तो करें ये उपाय

(Photos Credit:  Getty)

कान में दर्द होना बहुत आम समस्या है. यह संक्रमण, मैल जमने या सर्दी-जुकाम की वजह से हो सकता है.

कान में दर्द से छुटकारा पाने के लिए क्या करें? आइए इस बारे में जानते हैं.

कान में दर्द हो तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेना ज़रूरी है लेकिन हल्के दर्द में घरेलू उपाय भी राहत दे सकते हैं.

इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर कान के पास सेक करें. इससे सूजन और दर्द कम होता है.

लहसुन को सरसों के तेल में गर्म करके ठंडा करें. 2–3 बूंद कान में डालने से बैक्टीरिया कम होते हैं. इससे कान का दर्द काफी कम होता है.

कान के दर्द से मुक्ति पाने के लिए तुलसी की 3–4 पत्तियां पीसकर रस निकालें. कुछ बूंद कान में डालने से इन्फेक्शन कम हो सकता है.

प्याज के रस से भी इस दर्द को कम किया जा सकता है. प्याज को हल्का गर्म करके उसका रस निकालें. इसे कान में डालने से दर्द और सूजन घट सकती है.

जैतून का तेल भी अच्छा उपाय है. हल्का गुनगुना जैतून तेल कान में डालें. यह कान के मैल को ढीला करके दर्द कम करता है.

गर्म पानी की बोतल कान के पास रखने से भी आराम मिलता है. यह ब्लॉकेज और जकड़न को भी कम करता है.

कान दर्द के दौरान कान में पानी न जाने दें. साथ ही. तेज़ आवाज़ से भी दूर रहें. रोज कान की सफाई और ठंडी हवा से बचें.

नोट- यहां बताई गईं सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.