दांत में लगा कीड़ा क्या असली कीड़ा होता है?

Image Credit: Meta.AI

कई लोग अकसर कहते हैं कि उनके दांत में कीड़ा लग चुका है. जिसके कारण वह काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

जिस दांत में कीड़ा लगने की वह बात करते हैं, उन दांत में थोड़ा कालापन होता है. जिसे लोग कीड़ा समझ  लेते हैं.

लेकिन यह कीड़ा नहीं, बल्कि बैक्टिया के द्वारा दांत में होने वाली सड़न होती है.

इसका नुकसान यह होता है कि यह दांत के एनेमल को खराब करता है, जिसकी वजह से दांत कमजोर हो जाता है. लेकिन इस सड़न को रोका जा सकता है.

रुई में लौंग का तेल डालकर दर्द वाले दांत पर रखें. दरअसल लौंग में बैक्टीरिया-रोधी पदार्थ होता है. जो आराम देता है.

नीम के पाउडर को भी टूथपेस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम में भी वो पदार्थ होता है, जो बैक्टीरिया की समस्या को दूर करता है.

गर्म पानी में नमक मिला कर कुल्ला करने से भी दांत में होने वाले दर्द में कमी मिलती है.

सड़न वाले दांत के लिए हल्दी का इस्तेमाल करें. हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. जो आराम पहुंचाते हैं.