(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
हर दवा की पैकिंग पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट लिखी होती है.
यह आमतौर पर "Exp." या "Expiry Date" के रूप में छपी होती है.
कुछ दवाएं खोलने के बाद 6 महीने या 1 साल में खराब हो जाती हैं, चाहे डेट बची हो.
टैबलेट में रंग बदलना, चटक जाना या गंध आना भी खराब होने के संकेत हैं.
सिरप या लिक्विड दवा में परत जमना या रंग/गंध बदलना एक्सपायरी का संकेत हो सकता है.
इंजेक्शन वाली दवाओं में कण दिखना या रंग बदलना खतरे की घंटी है.
क्रीम या जेल में गांठें बनना या बदबू आना खराब होने का इशारा है.
हमेशा दवा लेते समय लेबल चेक करना आदत बनाएं.
एक्सपायरी दवाएं शरीर में रिएक्शन कर सकती हैं, इसलिए प्रयोग न करें.