Images Credit: Meta AI
आमतौर पर गेंदे का फूल सजावट और पूजा में इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बालों और स्किन के लिए फायदेमंद है. चलिए आपको बताते हैं.
गेंदे के फूल में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन को नेचुरल चमक देने में मदद करते हैं.
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान लगती है तो गेंदे के फूल का फेस पैक तैयार कर आप स्किन में नई जान डाल सकते हैं.
गेंदे के फूल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा पर मुंहासों और दूसरे संक्रमणों को दूर करने में सहायक होते हैं.
गेंदे के फूल में पाए जाने वाले पोषक तत्व आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करने में भी प्रभावी होते हैं.
बालों की सुंदरता के लिए गेंदे के फूल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
इस फूल के नियमित इस्तेमाल से स्किन की रंगत को निखारने में सहायक होता है. जिन लोगों की त्वचा टैनिंग या धूप के कारण काली पड़ गई है, उनके लिए ये फूल बेहतरीन है.
अगर स्किन रूखी है और उसमें नमी की कमी है तो गेंदे के फूल का तेल एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करता है.
कई बार त्वचा में जलन, खुजली या रैशेज हो जाते हैं, ऐसे में गेंदे के फूल का रस त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है.