जल गई है स्किन तो तुरंत अपनाएं ये नुस्खे, मिलेगी राहत
By: Shivanand Shaundik
अगर स्किन जल गई है तो यह बहुत जरूरी है कि आप इसे इग्नोर करने की बजाय कुछ जरूरी उपाय अपनाएं.
अगर इन पर तुरंत कुछ एंटी सेप्टिक या एंटी बैक्टीरियल चीजों को ना लगाया जाए तो इससे स्किन परमानेंटली डैमेज हो सकती है.
समय रहते ध्यान न देने पर आगे चलकर ये घाव बन जाता है और फिर इसका दाग कभी नहीं जाता.
ऐसे में अगर आपकी स्किन थोड़ी बहुत जल गई हो तो आप घर पर ही कुछ घरेलू उपायों की मदद से इसे ठीक कर सकते हैं.
अगर आपकी त्वचा जल गई है तो आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से आपको जलन में राहत मिलेगी.
अगर त्वचा जल गई है और बहुत जलन हो रही है तो आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपकी त्वचा जल गई हो तो आराम पाने के लिए आप शहद को प्रभावित जगह पर तुरंत लगा लें. इससे आपको जलन से आराम तो मिलेगा ही साथ फोड़े भी नहीं होंगे.
आलू में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जिसके चलते ये जलन को कम करके ठंडक दिलाने में मदद करता है.
जलन को दूर करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है.
एलोवेरा किसी भी तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन को होने से रोकती है. इसको जलने वाली जगह पर लगाने से घाव तेजी से भरता है साथ ही निशान भी कम होने लगता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.