(Photos Credit: Unsplash)
बुखार शरीर की इम्यून सिस्टम की एक चेतावनी है.
कई बार बुखार आने से पहले कुछ शुरुआती संकेत दिखने लगते हैं.
थकान और कमजोरी सबसे पहला लक्षण होता है.
शरीर में ठंड लगना और कंपकंपी महसूस होना आम है.
सिरदर्द और आंखों में भारीपन भी संकेत हो सकता है.
गले में खराश या शरीर में दर्द शुरू हो सकता है.
भूख कम लगना और चिड़चिड़ापन भी बुखार से पहले दिखता है.
त्वचा का हल्का गर्म होना भी महसूस किया जा सकता है.
इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर आराम व डॉक्टर की सलाह लें.