सीने में तकलीफ होना या दर्द होना एक प्रमुख संकेत है.
केवल सीना ही नहीं हाथों में या कमर, पेट या गर्दन में दर्द होना भी एक संकेत है.
रोजमर्रा के काम करने में अगर आपको सांस फूलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो सावधान हो जाएं.
आमतौर पर लगातौर थकान महसूस करना भी एक प्रमुख संकेत है.
अगर आपको काफी पसीना आता है साथ में नाक से खून भी तो सावधान हो जाएं.
सीने में दर्द होना और साथ में नाक से खून आना एक अहम संकेत है.
एक कमजोर दिल दिमाग तक खून नहीं पहुंचा पाता है जिसके कारण चक्कर आते हैं.