ये लक्षण हो सकते हैं थायरॉइड के संकेत

अगर आपको सारा दिन थकान महसूस होती है तो ये थायरॉइड का एक बड़ा संकेत हो सकता है.

थायरॉइड में आपको डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी चीजें हो सकती हैं. आपको सारा दिन डाउन फील हो सकता है.  

थायरॉइड में आपकी भूख ज्यादा बढ़ सकती है लेकिन आपका वजन फिर घटने लगता है. ये इस बीमारी का संकेत हो सकता है. 

अगर अचानक से आपको नींद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या कम नींद आ रही है तो ये थायरॉइड का शुरुआती संकेत हो सकता है. 

हाइपरथाइरॉयडिज्म में दिल से जुड़ी परेशानी हो सकती है. जैसे स्लो हार्ट रेट, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना आदि. 

स्किन से जुड़ी बीमारी भी थायरॉइड में कॉमन है. मुंह की सूजन इसमें आम है.

थायरॉइड में बालों का टूटना या बालों का पतला होना भी शामिल है. अगर आपके बाल भी अचानक से नॉर्मल से ज्यादा टूट रहे हैं तो डॉक्टर को दिखाएं.  

थायरॉइड आपकी मेंस्ट्रुअल साइकिल के लिए भी जिम्मेदार है. अगर आपके पीरियड्स देरी से या पहले आ रहे हैं तो आपको ये बीमारी हो सकती है. 

आपकी आवाज में बदलाव या आपके गले में गांठ थायरॉइड का संकेत हो सकता है.

यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.