(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
बहुत बार होता है कि आपकी अचानक तबीयत खराब हो जाती है. कई बार को बीमारी इतनी बड़ी भी नहीं होती कि आप अस्पताल जाएं.
ऐसे में अगर आप कुछ घरेलू उपाय जान लेंगे तो ज्यादा दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. आपको तुरंत मिल जाएगा आराम
यह सारे नुस्खे आपको घर पर आसानी से मिल जाएंगे. तुरंत नोट कर लें, रामबाण की तरह असरदार हैं.
1. उल्टी की दिक्कत इसके लिए चार-पांच लौंग को पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा करके पी लें.
2. पेट दर्द इसके लिए काले नमक को अजवाइन के साथ मिला कर खा लें, इससे तुरंत आराम मिलेगा.
3. चक्कर आना सौंफ को चीनी के साथ मिला कर खाएं, चक्कर आना बंद हो जाएगा.
4. डायरिया ऐसे में, दही के साथ चावल खाएं. यह पाचन को ठीक करता है.
5.अस्थमा या फेफड़ों का संक्रमण इस बीमारी में हींग का पानी पीए, तुरंत मिलेगा आराम.
6. किसी चोट से खून आने पर ऐसे में, हल्दी को सरसों के तेल में पका लें और फिर उसको घाव पर लगा लें तुरंत असर होगा.