क्या होता है जब कोई भांग खा लेता है?

भांग और गांजे को अंग्रेजी में कैनाबीस, मारियुआना, वीड भी कहते हैं.

गांजे के पौधे में तना, पत्ती, फल और बीज होता है. अक्सर लोग भांग और गांजा को एक समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.

पौधे की नर प्रजाति को भांग और मादा प्रजाति को गांजा कहते हैं. गांजे में भांग के मुकाबले THC ज्यादा होता है.

इसमें टेट्राहाइड्रोकार्बनबिनोल पाया जाता है. इसे लेने के बाद अजीब सी खुशी महसूस होती है. खुशी पाने की बार-बार चाहत में लोग इसके आदी भी होने लगते हैं.

भांग खाने से भूख बढ़ती है और पाचन धीमा भी हो सकता है.

भांग खाने के बाद बहुत तेज भूख लगना आम है. कुछ मामलों में भांग खाने से दिल की धड़कन तेज हो जाती है.

भांग खाने के बाद सोचने-समझने और रिएक्शन की स्पीड थोड़ी स्लो हो जाती है.

कई लोगों को भांग पीने से सांस लेने की परेशानियां बढ़ सकती हैं.