(Photo Credit: Meta AI)
कई लोग बार-बार एक ही गलतियां करते हैं, किसी चीज पर ध्यान नहीं लगा पाते या जल्दी गुस्सा हो जाते हैं, अकसर लोग इसे लापरवाही समझ लेते हैं, जबकि वजह ADHD हो सकती है.
अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर, जो कि एक दिमागी समस्या है. इसमें व्यक्ति जानबूझकर नहीं, बल्कि दिमाग में चल रही हजारों चीजों की वजह से ऐसा व्यवहार करता है.
कई लोगों को ऐसे लोग रूड लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता. वह चाहते हैं घुलना-मिलना पर उनको यह सारी चीजें याद ही नहीं रहती.
ऐसे लोग एक काम पर ज्यादा देर ध्यान नहीं लगा पाते. जिससे पढ़ाई, ऑफिस या रोजमर्रा के कई काम अधूरे छूट जाते हैं.
कई बार तो ऐसे व्यक्ति जरूरत से ज्यादा एक्टिव रहता है. बार-बार हिलना, बैठ न पाना या कुछ भी लगातार बोलते रहना इसके संकेत हैं.
ऐसे लोग बिना सोचे-समझे फैसले लेते हैं. यह वही काम करते हैं जिसमें जोखिम हो या ये आपके बातों को काटते रहते हैं.
कई बार ADHD के कारण बच्चे पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं और करियर में स्थिरता नहीं बनाएं रख पाते हैं.
कई बार उनके व्यवहार के कारण उनके परिवार और दोस्तों से भी रिश्ते खराब हो जाते हैं.
ऐसे व्यक्ति खुद को दूसरों से कम समझने लगता है और खुद का आत्मविश्वास खो बैठते हैं.