खून का रंग आखिर लाल ही क्यों होता है
इंसानी खून में हीमोग्लोबिन नामक एक प्रोटीन पाया जाता है, जिसमें लाल रंग का एक घटक हीम मौजूद होता है.
-------------------------------------
हीमोग्लोबिन में पाए जाने वाले इस हीम कंपोनेंट की वजह से ही इंसानों का खून लाल होता है.
-------------------------------------
हीमोग्लोबिन में पाया जाने वाला हीम खून का रंग निर्धारित करने के अलावा ब्लड फ्लो के साथ ऑक्सीजन को पूरी बॉडी में लाने ले जाने का काम भी करता है.
-------------------------------------
दरअसल, हीम में आयरन मौजूद होता है, जो ऑक्सीजन से जुड़कर एक अणु बनाता है.
-------------------------------------
यही अणु फेफड़ों से पूरे शरीर को ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है.
-------------------------------------
बता दें कि खून हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है. इसकी कमी होने पर कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
-------------------------------------
शरीर में खून की पर्याप्त मात्रा होने से इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है.
-------------------------------------
Related Stories
क्यों डायबिटीज मरीजों को खाने चाहिए ये 8 फल?
कोको से सेहत को होते हैं 7 फायदे
सौंफ का पानी पीने के फायदे जान लेंगे तो आज से ही पीना शुरू कर देंगे
डायबिटीज़ के ज़्यादातर मरीज़ करते हैं यह गलती