पैरों के ये संकेत बताते हैं आपकी किडनी की सेहत के बारे में

आपको बता रहे हैं 5 सामान्य संकेत जो पैरों में दिखें तो आपको किडनी की जांच करवानी चाहिए:

जब किडनी ठीक से काम नहीं करती, तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है.

किडनी में अगर कोई समस्या होती है तो हमारे पैरों से हमें संकेत मिल सकते हैं. 

आपको बता रहे हैं 5 सामान्य संकेत जो पैरों में दिखें तो आपको किडनी की जांच करवानी चाहिए.

अगर आपके टखनों, पैरों या पंजों में बार-बार सूजन आ जाती है, तो ये किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है.

बार-बार पैरों में खिंचाव या मांसपेशियों की ऐंठन होना इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन की वजह से हो सकता है, जो किडनी फेलियर के साथ जुड़ा होता है.

अगर पैरों में लगातार ठंड महसूस होती है या सुन्नता बनी रहती है, तो यह ब्लड सर्कुलेशन की कमी या नर्व डैमेज का संकेत हो सकता है, जो क्रॉनिक किडनी डिजीज से जुड़ा होता है.

किडनी की खराबी से शरीर में वेस्ट प्रोडक्ट्स जमा होने लगते हैं, जिससे त्वचा में खुजली और रूखापन बढ़ सकता है.

अगर थोड़ी सी गतिविधि में ही पैरों में थकावट और भारीपन महसूस हो, तो यह हीमोग्लोबिन की कमी (Anemia) और किडनी की कमजोरी का लक्षण हो सकता है.

आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण लगातार महसूस हो रहा है, खासकर जब वह किसी स्पष्ट कारण से नहीं हो रहा (जैसे चोट या थकान), तो आपको किडनी की जांच करवानी चाहिए.