करेले के जूस से बाल बनेंगे सिल्की और डैंड्रफ फ्री
आयुर्वेद में करेले को एक बेहतरीन औषधि माना गया है
इसमें विटामिन बी, सी, लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज समेत कई पोषक तत्व होते हैं
यह डायबिटीज, लीवर और स्किन की समस्याओं को भी दूर करता है
बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो करेले के जूस को सिर में चीनी के साथ मिला कर लगाएं
सप्ताह में 1 दिन करेले का जूस बालों में लगाने से बालों की खोई चमक वापस आती है
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए करेले की स्लाइस से बालों और जड़ों पर रगड़ें
करेले में पाया जाने वाला फोलिक एसिड बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है
बाल सफेद हो रहे हैं तो करेले का ताजा जूस बालों पर लगाएं
ऑयली बालों की समस्या से भी करेले का जूस छुटकारा दिलाता है
Related Stories
अगर बनना है अमीर, तो आज ही अपनाएं ये 5 आदतें
सब कुछ रहेगा याद, बस जापानियों की ये ट्रिक्स जान लें
सिंदूर लगाने के नियम क्या हैं?
आंखों पर मस्कारा लगाने के नुकसान जान लें