पैरों को ऐसे बनाएं गोरा और चमकदार

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

अक्सर हम चेहरे की देखभाल तो खूब करते हैं, लेकिन पैरों की सुंदरता पर ध्यान नहीं दे पाते.

धूल-मिट्टी, धूप और रूखी त्वचा के कारण पैरों की रंगत फीकी पड़ जाती है.

अगर आप चाहें तो घर पर सिर्फ 10 मिनट में पैरों को गोरा, मुलायम और चमकदार बना सकते हैं वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के.

1. नींबू और बेकिंग सोडा से करें क्लीनिंग एक नींबू को काटकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और इससे पैरों को रगड़ें. इससे डेड स्किन निकल जाती है और टैनिंग दूर होती है.

2. दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी, थोड़ा दूध और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे पैरों पर लगाकर 10 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.

एक कटोरी में मोटा नमक और नारियल तेल मिलाकर स्क्रब बनाएं. इससे पैरों की त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है.

गुलाबजल और एलोवेरा जेल मिलाकर पैरों की 5 मिनट तक मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा को तुरंत फ्रेशनेस मिलती है.

पैर धोने के बाद कॉटन में ठंडा दूध लेकर पैरों पर लगाएं और फिर सूखे तौलिए से पोछ लें.