रोज रात को सोने से पहले नाभि में लगाएं ये तेल, शीशे जैसा चमकेगा चेहरा!

(Photos Credit: Getty)

नाभि शरीर के बीचो-बीच होती है, जहां की त्वचा पतली होती है और आसपास छोटी-छोटी रक्त नलिकाएं होती हैं.

नाभि में तेल लगाने का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है. हमारी दादी-नानी के जमाने का यह नुस्खा आज भी उतना ही कारगर है.

तो चलिए आपको बताते हैं 5 ऐसे तेलों के बारे में जिसे नाभि में लगाना चाहिए.

नारियल तेल (Coconut Oil) वर्जिन नारियल तेल लगभग हर तरह की त्वचा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. नाभि में लगाने से रूखापन और पसीने से होने वाली जलन कम हो सकती है.

बादाम का तेल (Almond Oil) बादाम तेल विटामिन E से भरपूर होता है. यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बढ़िया विकल्प है. 

तिल का तेल (Sesame Oil) तिल का तेल अपनी गर्म तासीर के लिए जाना जाता है. नाभि में लगाने से पेट के आसपास के हिस्से में आराम मिल सकता है, खासकर सर्दियों के मौसम में.

सरसों का तेल (Mustard Oil) सरसों का तेल त्वचा में गर्माहट पैदा करता है और रक्त संचार बढ़ाता है. कुछ लोग पेट में भारीपन या जकड़न महसूस होने पर इसका इस्तेमाल करते हैं.

अरंडी का तेल (Castor Oil) अरंडी का तेल गाढ़ा होता है और धीरे-धीरे त्वचा में समाता है. पारंपरिक तौर पर इसे त्वचा को मुलायम रखने और हल्की गर्माहट देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.