(Photos: Unsplash/Pexels)
अक्सर किचन और घर की दीवारों पर छिपकलियां नजर आ जाती हैं. ये छिपकलियां कई बार खाने-पीने की चीजों को भी गंदा कर देती हैं.
हालांकि ये नुकसान ज्यादा नहीं पहुंचातीं, लेकिन घर में इनका होना किसी को भी अच्छा नहीं लगता.
आइए जानते हैं कुछ आसान और देसी नुस्खे, जिनसे आप छिपकलियों को घर से दूर भगा सकते हैं.
1. कॉफी पाउडर और तंबाकू मिलाकर छोटे-छोटे गोले बना लें और उन्हें छिपकली के आने-जाने वाले स्थानों पर रख दें.
2. लहसुन और प्याज की तेज गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती.
3. नींबू का रस और लाल मिर्च पाउडर पानी में मिलाकर स्प्रे तैयार कर लें. इसे घर के कोनों और दीवारों पर छिड़क दें.
4. छिपकलियों को अंडे की गंध पसंद नहीं होती. इस्तेमाल किए हुए अंडे के छिलकों को घर के कोनों में रख देने से वे वहां नहीं टिकतीं.
5. कपूर को पानी में घोलकर स्प्रे बना लें और दीवारों व कोनों पर छिड़कें. कपूर की महक से छिपकलियां नजदीक नहीं आतीं.