चेहरे की खूबसूरती में आइब्रो का अहम रोल होता है. घनी और शेप में आइब्रो पूरे फेस को एक डिफाइंड लुक देती है.
कई बार जरूरत से ज्यादा थ्रेडिंग, पोषण की कमी या हार्मोनल बदलावों की वजह से आइब्रो पतली हो जाती है.
ऐसे में मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप ये 5 साधारण घरेलू उपाय अपनाएं.
रोज रात को आइब्रो पर कैस्टर ऑयल लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें.
नारियल तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाने से आइब्रो की ग्रोथ तेज होती है.
प्याज का रस हफ्ते में 2-3 बार लगाने से आइब्रो काले और घने होते हैं.
एलोवेरा जेल से रोजाना मालिश करने पर प्राकृतिक रूप से आइब्रो बढ़ती है.
इन उपायों को कम से कम 4-6 हफ्ते तक नियमित रूप से करें, असर जरूर दिखेगा.