इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

(Photo Credit: Unsplash)

चमकदार और गुलाबी ब्लश वाला चेहरा तो हर लड़की की ख्वाहिश होती है. जिसके लिए लोग लाखों रुपये तक खर्च करते हैं.

इसमें कोई दोराय नहीं है कि चुकंदर स्किन और सेहत के लिए कितना फायदेमंद है.

लेकिन हममें से कई लोगों को ये नहीं पता होता कि आखिर ग्लोइंग स्किन के लिए बीटरूट का इस्तेमाल कैसे किया जाए. 

तो चलिए आपकी ये परेशानी दूर कर देते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ग्लोइंग स्किन के लिए बीटरूट कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

चुकंदर का फेस मास्क: चुकंदर का रस और शहद को मिक्स कर लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें.

लिप टिंट: इसे बनाने के लिए चुकंदर के रस की कुछ बूंदें लें और उसमें थोड़ा सा नारियल तेल या शीया बटर मिलाकर लिप बाम बना लें. यह आपके होठों को गुलाबी रंग देगा.

चुकंदर का स्क्रब: चुकंदर के रस में थोड़ी चीनी और थोड़ा शहद या तेल मिलाएं. अपने चेहरे या शरीर पर एक या दो मिनट तक हल्के हाथों से गोलाकार गति में स्क्रब करें फिर धो लें.

बीटरूट आइस: चुकंदर को थोड़े से पानी के साथ ब्लेंड करें और आइस ट्रे में जमा दें. एक टुकड़े को पतले कपड़े में लपेट और कुछ सेकंड के लिए धीरे-धीरे अपने चेहरे पर रगड़ें. 

बता दें कि, चुकंदर एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और आयरन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं. 

अगर आप कम बजट में नेचुरल निखार पाना चाहते हैं, तो चुकंदर को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कारगार हो सकता है.