ठंड का मौसम शुरू होते ही होंठों का फटना एक आम समस्या बन जाती है.
बार-बार सूखना, छिलना और जलन महसूस होना न सिर्फ असहज करता है बल्कि चेहरा भी बेरौनक दिखने लगता है.
अगर आप लंबे समय तक होंठों को मुलायम रखना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद असरदार हैं.
1. शहद और ग्लिसरीन लगाएं शहद प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो होंठों की नमी बनाए रखता है. इसमें ग्लिसरीन मिलाकर रात में सोने से पहले होंठों पर लगाएं.
2. नारियल तेल का उपयोग करें नारियल तेल होंठों के लिए सबसे बढ़िया प्राकृतिक लिप बाम है. दिन में 2-3 बार हल्के हाथों से होंठों पर लगाएं. यह फटे होंठों को ठीक करता है.
3. एलोवेरा जेल लगाएं एलोवेरा में ठंडक और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. ताजा एलोवेरा जेल को होंठों पर लगाने से सूखापन दूर होता है और फटे होंठ जल्दी भर जाते हैं.
4. घरेलू स्क्रब से एक्सफोलिएट करें मरे हुए सेल्स हटाने के लिए चीनी और शहद का हल्का स्क्रब बनाएं. इसे होंठों पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें.
5. पानी ज्यादा पिएं होंठ फटने की सबसे बड़ी वजह शरीर में नमी की कमी होती है. दिनभर पर्याप्त पानी पिएं.