फटी एड़ियों के लिए अपनाएं ये नुस्खे

हम अक्सर अपने चेहरे की तो देखभाल करते हैं लेकिन अपने पैरों को देखभाल नहीं करते हैं.

ऐसे में फटी एड़ियां आपके पैरों की सुंदरता खराब कर देती हैं. 

अगर आपकी भी एड़ियां फटने लगी हैं? तो इन घरेलू नुस्खों को आजमा कर इससे निजात पा सकते हैं.

सोने से पहले अपने पैरों को अच्छी तरह गुनगुने पानी से धोएं.

अपनी एड़ियों पर मॉइश्चराइजर से रोजाना मालिश करें.

रात को सोने से पहले नारियल तेल लेकर फटी हुई एड़ियों पर लगाइए. रोजाना ऐसा करने से आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी.

गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से भी एड़ियां मुलायम बनती हैं.

रात को सोने से पहले एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और फिर कॉटन के सॉक्स पहन लें.

आप पैरों की एड़ियों को साफ करने के लिए नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.