इन सस्ती चीजों से दमक उठेगा चेहरा

सुंदर और निखरी त्वचा के लिए हम हर दिन तरह-तरह के क्रीम पाउडर इस्तेमाल करते हैं.

अगर आप भी निखरी त्वचा पाने के लिए क्रीम लगाती हैं तो आज से ऐसा करना बंद कर दें.

आप चाहें तो घरेलू चीजों के इस्तेमाल से भी जवां और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.

1. टमाटर स्क्रब एक टुकड़ा टमाटर और एक चम्मच चावल का आटा लें, टमाटर की मदद से चावल के आटे को चेहरे पर स्क्रब करें. कुछ ही दिनों में निखार दिखने लगेगा.

2. दूध और हल्दी का पैक एक चम्मच गेहूं के आटे में दूध, शहद और हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद पानी से धो लें.

3. बनाना स्क्रब केले के छिलके से अपने चेहरे पर 10 मिनट तक स्क्रब करें. इसका असर आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा.

4. बेसन पैक चेहरे की रंगत के लिए बेसन का पैक काफी अच्छा होता है. आप इसका लेप बनाकर हफ्ते में दो बार अपनी स्किन पर लगा सकती हैं.

5. कोकोनट ऑइल रात के समय अपने चेहरे पर 3 से 4 बूंद नारियल का तेल लगाएं.