माइक्रोवेव का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में होता है. चाहे खाना गर्म करना हो या फिर कुछ बेक करना.
माइक्रोवेव से समय बचता है और हमारा काम भी बड़ी ही आसानी से हो जाता है.
हालांकि कई लोग माइक्रोवेव का इस्तेमाल सिर्फ खाना बनाने के लिए ही करते हैं. लेकिन आप इसका इस्तेमाल कई और तरीकों से कर सकते हैं.
1. आटा मुलायम करने के लिए आमतौर पर हम बचा हुआ आटा फ्रिज में रख देते हैं फिर जब निकालते हैं तो आटा टाइट हो चुका होता है. ऐसे में आप 3 मिनट का टाइमर लगाकर आटे को माइक्रोवेव में रख दें. आटा मुलायम हो जाएगा.
2. लहसुन को छिलने के लिए कई बार लहसुन छिलना टाइम वेस्ट लगता है पर अगर एक पेपर फॉइल में लहसुन लपेट कर 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख देंगे तो लहसुन का छिलका अपने आप निकल जाएगा.
3. धनिया और पुदीने को स्टोर करने के लिए अगर आप धनिया और पुदीना को स्टोर करना चाहते हैं तो धूप की जगह माइक्रोवेव में दो मिनट तक रख दें. पत्तियां एकदम सूख जाएंगी और लंबे समय तक स्टोर की जा सकेंगी.
4. कड़क ब्रेड को मुलायम करने के लिए कई बार ब्रेड पड़े-पड़े कड़क हो जाते हैं ऐसे में आप इन्हें दो मिनट तक माइक्रोवेव कर दें, ब्रेड मुलायम हो जाएंगे.
5. खट्टे फलों को 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रख दें. इससे ये गर्म होंगे और इनका रस आसानी से निकल सकेगा.