रिलेशनशिप की शुरुआत में न करें ये 5 गलतियां

रिश्ते में आना बहुत अच्छी फीलिंग होती है. ये हमारे जीवन में एक नई उमंग और सुकून लेकर आता है.

इस खुशी के बीच कई बार हम ऐसी गलती कर बैठते हैं जोकि आगे चलकर रिश्ते के लिए ठीक नहीं होती है.

ऐसे में जरूरी है कि आप इन गलतियों को पहचाने और दोबारा करने से बचें.

1. ओवरशेयरिंग न करें रिश्ते की शुरुआत में कई बार हम एक्साइटेड होकर ओवरशेयरिंग कर बैठते हैं. इसलिए इस वक्त समझदारी से काम लें.

2. बढ़ चढ़कर वादे न करें रिश्ते की शुरुआत में कुछ लोग बढ़ चढ़कर वादे करने लगते हैं और बाद में जब ये पूरे नहीं हो पाते तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है.

3. गलत आदतों को नजरअंदाज न करें प्यार में होना अच्छी बात है लेकिन प्यार का मतलब ये नहीं है कि आप बुरी आदतों का भी सपोर्ट करने लगें.

4. खुद पर ध्यान न देना रिलेशनशिप में आने के बाद भी अपनी अहमियत को दरकिनार न करें. आपकी खुशी भी उतनी ही जरूरी है जितनी सामने वाले की.

5. एक्स से तुलना न करें. कभी भी अपने पार्टनर की तुलना एक्स से न करें. इससे आपका मौजूदा रिश्ता खराब हो सकता है.