सफेद जूतों को साफ करने का आसान तरीका

सफेद जूते पहनने में जितने स्मार्ट लगते हैं, उतने ही जल्दी गंदे भी हो जाते हैं.

हल्की सी मिट्टी या दाग भी उन पर साफ नजर आते हैं, जिससे लुक खराब हो जाता है.

हर बार वॉशिंग मशीन या दुकान की मदद लेना जरूरी नहीं. घर पर ही कुछ आसान तरीकों से आप अपने सफेद जूतों को पहले जैसा चमका सकते हैं.

बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर पेस्ट बनाएं, ब्रश से रगड़ें और धो लें.

सफेद टूथपेस्ट लगाकर ब्रश से रगड़ें और गीले कपड़े से पोछ लें.

गुनगुने पानी में डिटर्जेंट डालकर ब्रश से धोएं.

नींबू और नमक का धोल तैयार कर जूते पर लगाए, फिर साफ पानी से धो लें.

नेल पॉलिश रिमूवर से कॉटन की मदद से दाग साफ करें