मोजे से आ रही बदबू कैसे करें दूर?

(Photos: Unsplash/Pexels)

गर्मी हो या बारिश, दिनभर जूते-मोजे पहनने के बाद पैरों से पसीना और बदबू आना आम समस्या है.

अक्सर यह बदबू इतनी तेज होती है कि लोगों के सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ जाती है.

वजह है पैरों में जमा पसीना और बैक्टीरिया, जो मोजों में रहकर बदबू फैलाते हैं.

लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

1. मोजों को रोज पहनने के बाद धोना जरूरी है. लंबे समय तक गंदे मोजे पहनने से उनमें बैक्टीरिया पनपते हैं.

2. पैर धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह सुखाएं. नमी रह जाने से मोजों से बदबू आती है.

3. जूते-मोजों को बारी-बारी से इस्तेमाल करें, ताकि उन्हें सूखने का समय मिल सके.

4. मोजे पहनने से पहले पैरों पर थोड़ा बेकिंग सोडा या टैल्कम पाउडर छिड़कें.

5. सिंथेटिक मोजों की जगह कॉटन फैब्रिक वाले मोजे पहनें. यह पसीना सोखते हैं और पैरों को सूखा रखते हैं.