मनी प्लांट की ऐसे करें देखभाल

(Photos Credit: Unsplash)

मनी प्लांट को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. लगभग सभी घरों में आप ये प्लांट देख सकते हैं.

लेकिन गर्मियों में ये पौधे मुरझाने लगते हैं. कहते हैं, जिस घर में मनी प्लांट फलता-फूलता है वहां खुशहाली रहती है.

यहां हम आपको मनी प्लांट को हरा भरा बनाए रखने के टिप्स बताने जा रहे हैं.

मनी प्लांट को सीधे सूरज की धूप में न रखें. इससे पत्तियां जल सकती हैं.

मनी प्लांट की हफ्ते में एक बार कटाई जरूर करें. 

मनी प्लांट में बहुत ज्यादा पानी नहीं डालना चाहिए. इससे पौधा सड़ सकता है.

गर्मी के मौसम में मनी प्लांट के पत्तों पर पानी का स्प्रे जरूर करें, ताकि पत्तों पर पर्याप्त नमी बनी रहे.

हर तीन-चार महीने बाद मिट्टी की गुड़ाई करके खाद डाल जरूर डालें.