लड़के ये 5 बातें कभी किसी से शेयर नहीं करते

(Photos Credit: Unsplash)

हम अक्सर सुनते हैं कि लड़कियां ज़्यादा भावुक होती हैं और अपनी बातें आसानी से शेयर कर लेती हैं.

लड़कों के मामले में कहानी बिल्कुल उलटी होती है. लड़के अपनी कई अहम बातें दिल में ही दबाकर रख लेते हैं.

कई बार सबसे करीब लोग भी नहीं जान पाते कि वह अंदर ही अंदर किस चीज से जूझ रहे हैं.

1. लड़कों को लगता है कि अगर उन्होंने अपनी दिक्कतें बताईं तो लोग उन्हें कमजोर समझेंगे.

2. लड़के अक्सर अपनी इनकम, EMI, कर्ज या पैसों की टेंशन किसी से शेयर नहीं करते.

3. रिश्ते में लड़कों को किन चीजों से चोट लगी, यह वह अक्सर शेयर नहीं करते.

4. कई लड़कों को भी अकेला समय चाहिए होता है पर वह बोल नहीं पाते.

5. लड़के इस बात को कभी शेयर नहीं करते कि वो घर में काम करते हैं.