गीता में श्रीकृष्ण के दिए उपदेश जीने की राह दिखाते हैं.
गीता के उपदेशों का अनुसरण करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी फेल नहीं होता है.
1. सच कभी खत्म नहीं हो सकता. इसलिए अच्छा करने से कभी डरना नहीं चाहिए.
2. हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी ही हमारा धर्म है.
3. गुस्से में लिए गए फैसले अक्सर गलत होते हैं, इसलिए क्रोध आने पर खुद को शांत करने का प्रयास करें.
4. शरीर तो आत्मा के लिए वस्त्र मात्र है. आत्मा ठीक उसी तरह शरीर बदलती है, जैसे हमारा शरीर कपड़े बदलता है.
जीवन एक बड़ी यात्रा है आपको हर किसी को जवाब देने और हर चीज पर प्रतिक्रिया करने की जरूरत नहीं है.
5.मृत्यु पार पाने का एक अवसर है. जो चीज निश्वित है उसके लिए शोक या पछतावा किस बात का है.
6. जरूरत से ज्यादा किसी भी बात या स्थिति में शक करना व्यक्ति को असफलता की ओर ढकेलता है.
7. शत्रु से डरने के बजाय निडर होकर अपना कर्म करते चले जाएं अगर आप सही हैं तो आपका दुश्मन खुद ब खुद आपके सामने झुक जाएगा.