इन 7 राज्यों के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब

देश में शराब पीने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. कोई इसे शौकिया तौर पर पीता है तो वहीं शराब किसी की आदत बन चुका है.

Source - Unsplash

इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में करीब 16 करोड़ लोग शराब का सेवन करते हैं.

Source - Unsplash

सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर है. यहां की कुल 35 फीसदी आबादी शराब पीती है

Source - Unsplash

शराब खपत के मामले में त्रिपुरा के लोग भी पीछे नहीं हैं. यहां की 34.7 फीसदी आबादी शराब पीती है.

Source - Unsplash

सर्वे के मुताबिक शराब कंज्यूम करने के मामले में आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर है.

Source - Unsplash

इस लिस्ट में 28.5 फीसदी के साथ पंजाब चौथे नंबर पर है. यहां के पुरुष और महिलाएं दोनों अल्कोहल का सेवन करते हैं.

Source - Unsplash

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश है. यहां की 28 फीसदी जनता शराब का सेवन करती है.

Source - Unsplash

स्टडी के मुताबिक गोवा के पुरुष सबसे ज्यादा शराब पीते हैं. यहां शराब प्रेमियों की तादाद 26.4 फीसदी है. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है केरल. 

Source - Unsplash