फेस पर दही लगाने के 9 फायदे 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Meta AI and Unsplash)

दही में ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे खाने से सेहत को लाभ तो मिलता ही, इसे चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है.

चेहरे पर हर दिन दही लगाने से स्किन की इलास्टिसिटी बेहतर होती है.

दही में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से सूजन कम होती है.

फेस पर दही लगान से स्किन गर्मियों में भी हाइड्रेटेड रहती है.

दही नेचुरल एक्सफोलिएट करने का काम करता है. इसे चेहरे पर लगाना चाहिए.

 दही फेस पर या शरीर के किसी अन्य हिस्से पर लगाने से स्किन पोर्स साफ होते हैं. पिपंल्स की परेशानी नहीं होती है.

 दही को स्किन पर लगाने से डेड स्किन रिमूव होती है.

फेस पर दही लगाने से चेहरे से टैनिंग की दिक्कत भी कम होती है.

दही नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज का भी काम करता है. यह स्किन टोन को सुधारता है.