ऐसे लगाएं एलोवेरा और हल्दी, बाल बनेंगे घने और मजबूत

बालों को मजबूत और घना बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल जरूरी है. पॉल्यूशन, खानपान जैसी गड़बड़ियों से कम उम्र में ही बालों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं.

बालों का घना और मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एलोवेरा और हल्दी दोनों औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं. इनमें मौजूद गुण बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद मिलती है.

हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण बालों को बीमारियों से बचाते हैं. एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के हेयर केयर प्रोडेक्ट्स बनाने में किया जाता है.

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों को सही ढंग से साफ करने की सलाह दी जाती है. इसके लिए एलोवेरा और हल्दी से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी हल्दी और एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बने हेयर मास्क से बाल मजबूत और हेयर फॉल से छुटकारा मिलता है.

पोषण की कमी के चलते बाल ड्राई हो जाते हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और एलोवेरा से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. हफ्ते में दो या तीन बार लगाया जा सकता है.

पहले एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं और उसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें. ऐसा हफ्ते में दो बार करना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.