फिटकरी से चमक जाएगा आपका घर, बस अपनाएं ये हैक्स

क्या आप जानते हैं कि फिटकरी सिर्फ पानी साफ करने के लिए नहीं, बल्कि आपके घर को चमकाने और समस्याओं को दूर करने में भी बेहद असरदार है?

तो आइए जानते हैं फिटकरी के कुछ बेहतरीन और आसान हैक्स  के बारे में.

फिटकरी को पानी में घोलें और इसे किचन के फर्श पर पोछा लगाने के लिए इस्तेमाल करें. यह तेल के दाग और चिकनाई को तुरंत साफ कर देता है.

फिटकरी का एक टुकड़ा पानी में डालकर उबालें और कमरे में रखें. इससे घर की दुर्गंध दूर होगी और फ्रेशनेस आएगी

फिटकरी के घोल से बाथरूम की टाइल्स को रगड़ें. इससे जमी हुई गंदगी और फंगस तुरंत साफ हो जाएगी.

फिटकरी के पानी को कमरे में छिड़कने से मच्छर और कीड़े तुरंत दूर हो जाएंगे.

टंकी के पानी में फिटकरी डालें. यह पानी को साफ और बैक्टीरिया-फ्री बनाएगा.

फिटकरी के पानी से कांच के सामान को साफ करें. यह उन्हें एकदम नई जैसी चमक देगा. 

फिटकरी को पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़कें. यह नेगटिव एनर्जी को दूर भगाने का अचूक उपाय है.