(Credit: Pexels/Unsplash)
केला मास्क त्वचा को नमी देने और चमक लाने का प्राकृतिक तरीका है. इसे घर पर बनाना आसान और किफायती है.
एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह मैश कर लें ताकि कोई गांठ न रहे.
इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं, जो त्वचा को हाइड्रेट और नरम करता है.
एक चम्मच दही या नींबू का रस डालें, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है.
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं.
चेहरा साफ करें और इस मास्क को चेहरे व गर्दन पर समान रूप से लगाएं.
15-20 मिनट तक मास्क को सूखने दें, लेकिन इसे पूरी तरह सख्त न होने दें.
गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और हल्के हाथों से मसाज करें.
मास्क हटाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा मुलायम रहे.