बालों के लिए केले का छिलका कैसे करें इस्तेमाल?

Photo Credits: Getty

हर कोई चाहता है कि उसके बाल घने और लंबे हो. घने और लंबे बालों के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं.

आज के समय में बालों का झड़ना बड़ी समस्या बन गई है. हर कोई इस समस्या से परेशान रहता है.

सिर पर बाल बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के तेल इस्तेमाल करते हैं. कई देसी नुस्खों का भी इस्तेमाल करते हैं.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई तरह के नुस्खे बताए गए हैं. इन सबमें केले का छिलका सबसे असरदार माना जाता है.

बालों की ग्रोथ के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इस फल में कई तरह से विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं.

2. केले के छिलके को हेयर ग्रोथ के लिए भी काफी असरदार माना जाता है. केले के छिलकों में कई सारे पोषण तत्व होते हैं.

3. केले के छिलकों को पानी में उबालने के बाद इसे सिर पर लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है. साथ में बाल भी मजबूत होते हैं.

4. केले के छिलकों को काटकर इसे दूध में मिलाएं. फिर दोनों के एक साथ पकाएं. फिर इस दूध को अपने सिर पर लगाएं. इससे बालों का फायदा होगा.

5. केले के छिलके के स्कैल्प मास्क को हर रोज बालों पर लगाने से काफी असर होगा. बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.