लड़की पसंद आना, उस पर क्रश होना और मन ही मन अलग सी फीलिंग आना कॉमन बात है.
-------------------------------------
-------------------------------------
असल बात तो तब होती है जब आप उस लड़की को प्रपोज करते हैं क्योंकि रिजेक्शन का डर भी सताने लगता है.
अक्सर लड़कों के प्रपोजल रिजेक्ट हो जाते हैं और वे जानने की कोशिश तक नहीं करते कि आखिर लड़की ने उन्हें रिजेक्ट क्यों किया.
-------------------------------------
आइए जानते हैं लड़कों की कुछ कॉमन गलतियों के बारे में, जिनके कारण उनके प्रपोजल रिजेक्ट हो जाते हैं.
-------------------------------------
कुछ लड़के ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं और वे लड़की को प्रपोज करने से पहले ही अपने मन में ख्याली पुलाव पका लेते हैं, जो बताता है कि वे कॉन्फिडेंट नहीं बल्कि ओवर कॉन्फिडेंट हैं.
-------------------------------------
जब कोई ओवर कॉन्फिडेंट हो जाता है तो उसके बात करने की स्टाइल से लेकर हाव-भाव तक, सभी बदल जाते हैं इसलिए ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें.
-------------------------------------
कई बार लड़के लड़कियों के कंफर्ट का जरा भी ख्याल नहीं रखते. हल्की-फुल्की बातचीत के बाद ही प्रपोज कर देती हैं.
-------------------------------------
ऐसे में आपका प्रपोजल रिजेक्ट होना तय है. कम से कम दोस्ती तो हो जाने दीजिए.
-------------------------------------
प्रपोज करने के लिए सही तरीके से एक दूसरे को जानना जरूरी है. दोस्ती के बिना आजतक प्यार नही हुआ.
-------------------------------------
अक्सर लड़कियां ऐसे लड़कों को भी रिजेक्ट कर देती हैं जिनसे उनकी वाइब मैच नहीं होती.
-------------------------------------
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो बुरा मानने वाली बात नहीं है. आपको आगे बढ़ना चाहिए.