(Photos Credit: Meta AI)/Pexels
गर्मी के मौसम में पेट ठंडा रखने के लिए नींबू पानी, गन्ने का जूस, नारियल पानी, पपीते जूस के अलावा बेल का शरबत भी लोग खूब पीते हैं.
बेल के शरबत में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपके पेट को ठंडा रखने के साथ सेहत को कई लाभ पहुंचाते हैं.
बेल के शरबत के फायदे जानने के बाद आपको यह समझ आ जाएगा आखिर लोग गर्मी के सीजन में इस फल को इतना अहमियत क्यों देते हैं.
पाचन तंत्र को मजबूत करने में बेल का जूस बहुत मददगार हो सकता है. यह आपकी आंत की डीप क्लीनिंग करता है.
गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में बेल का जूस आपके शरीर को हाइड्रेट करता है.
इसके अलावा यह जूस आपकी इम्यूनिटी को मजबूत करता है. यह आपके शरीर को बीमारियों से लड़ने की क्षमता को भी विकसित करता है.
त्वचा और बालों के लिए भी यह बेल का शरबत बहुत लाभकारी होता है. यह मुहांसे, दाग-धब्बों और सनबर्न से भी बचाने का काम करता है.