गर्मी में फेस पर चंदन लगाने के फायदे 

चंदन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले नेचुरल हर्ब्स में से एक है. सर्दी, गर्मी हो या बरसात हर मौसम के लिये चंदन फायदेमंद है.  

चंदन की तासीर चेहरे को ठंडक ही नहीं पहुंचाती बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों और झुर्रियों जैसी होने वाली समस्या से भी राहत दिलाती है. 

आज के समय में जब केमिकल युक्त उत्पाद त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते है तब चंदन एक प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प के रूप में काम आता है. 

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलकर पेस्ट बनाकर,चेहरे पर लगाने से चेहरे को ठंडक और ताजगी मिलती हैं 

चंदन में चुटकी भर हल्दी और कच्चा दूध मिला कर लगाने से त्वचा पर होने वाले  दाग-धब्बे और टैनिंग दूर होती है.

चंदन में शहद मिला कर फेस पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और त्वचा ग्लोइंग बनती है.

यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो चंदन में नींबू का रस मिलकर लगने से त्वचा का ऑयल दूर होता है और पिंपल भी दूर हो जाते हैं.

चंदन में खीरे का रस मिलकर लगने से आपकी  त्वचा को ठंडक मिलती है. यह उपाय खासकर गर्मियों में फायदेमंद साबित होता है.

चंदन और नारियल पानी लगाने से त्वचा अंदर से साफ रहती है और त्वचा ब्राइट होती है.