बालों की मजबूती के लिए लगाएं ये तेल

Photo Credits: Getty

हर कोई चाहता है कि उसके सिर पर घने और मजबूत बाल हों. स्ट्रॉन्ग बालों के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. 

आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. काफी लोग इस समस्या से दो-चार होते हैं.

बालों के झड़ने से निपटने के लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. बाजार के कई तेल भी लगाते हैं.

मजबूत बाल पाने के लिए लोग एक कारगर घरेलू नुस्खा है. आइए इस नुस्खे के बारे में जानते हैं.

1. बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए प्याज का तेल काफी असरदार होता है. इस तेल से बालों की हेयर ग्रोथ भी बढ़ती है.

2. प्याज का तेल सिर्फ बालों को मजबूत नहीं करता है. ये बालों के झड़ने को भी रोकता है. बालों को टूटने से रोकता है.

3. इस खास नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को कढ़ाई में गर्म करें. गर्म हो जाने के बाद इसमें कच्चे प्याज डाल दें.

4. कच्चे प्याज के साथ इस तेल में नीम के पत्तों को भी डाल दें. 10-15 मिनट धीमी आंच पर पकने के बाद इसे ठंडा हाने के लिए रख दें.

5. कुछ देर बाद इसे छान लें. इस तरह बालों के लिए आपका खास नुस्खा तैयार हो जाएगा. इसे फिर अपने सिर पर बालों की जड़ों में लगाना शुरू कर दें.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.