आपके बाल भी उलझकर हो जाते हैं खराब, अपनाएं ये टिप्स

इस मौसम में बालों का झड़ना और रुखा होना आम समस्या है.

यहां कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बताए जा रहे हैं जिनसे आप अपने बालों को शाइनी और हेल्दी बना सकती हैं.

हर्बल ऑइल जैसे ब्राह्मी, भृंगराज बालों को मॉश्चराइज करते हैं और तुरंत ही फ्रिजीनेस दूर करते हैं.

आप अपने बालों पर योगर्ट, शहद, एलोवेरा जेल का मास्क बनाकर लगा सकते हैं. इससे भी आपके बाल शाइनी बनेंगे.

बालों पर हेयर सीरम या मॉयश्चराइजिंग हेयर ऑयल लगाएं. इससे बाल हाइड्रेट रहेंगे और आपको फ्रिजी बालों से मुक्ति मिलेगी.

रोजाना बालों की स्कैल्प पर तेल से मसाज करें. इससे बाल मुलायम होते हैं.

शिरोधारा थेरेपी भी आपके बेजान बालों में जान डाल सकती है.

अपने खाने में विटामिन सी युक्त चीजों का सेवन करें. इससे बालों में चमक आएगी.