बालों की हेल्थ के लिए बेस्ट हैं ये 7 तरह के तेल

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

बालों की हेल्थ के लिए सिर में रेगुलर तेल लगाना बहुत जरूरी होता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि उन्हें कौन-सा तेल अपने बालों में लगाना चाहिए. 

हम आपको बता रहे हैं बालों के लिए बेस्ट 7 तरह के तेलों के बारे में. 

नारियल का तेल (Coconut Oil): यह बालों को गहराई से पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है.

ऑलिव ऑयल (Olive Oil): विटामिन ई से भरपूर, यह तेल बालों को नमी और पोषण प्रदान करता है.

आर्गन ऑयल (Argan Oil): इसमें विटामिन ए और ई होते हैं, जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. 

बादाम का तेल (Almond Oil): यह तेल बालों को मजबूत और लंबा बनाने में मदद करता है. 

लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil): यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और स्कैल्प को स्वस्थ रखता है. 

तिल का तेल (Sesame Oil): यह बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल को रोकता है. 

ब्राह्मी का तेल (Brahmi Oil): यह तेल बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है.