(Photos Credit: Unsplash)
झड़ते बालों की समस्या से आजकल हर कोई जूझ रहा है, खासकर महिलाएं. बालों को झड़ने से रोकने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन कई लोगों को ये नहीं पता होता कि घर में रखी कुछ चीजों से ही आप अपने झड़ते बाल रोक सकते हैं. चलिए जानते हैं इन चीजों के बारे में.
दही और बेसन - दही और बेसन में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इस पैक को 3-4 घंटे के लिए बालों पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में एक बार ये पैक लगाएं.
शहद और जैतून- शहद और जैतून को मिलाकर बाल में हफ्ते में 3-4 बार लगाएं. इससे आपके बाल जल्द ही झड़ना बंद हो जाएंगे.
आंवला, रीठा और शिकाकाई- आंवला, रीठा और शिकाकाई का मिक्सचर बनाकर बालों में लगाएं. ये झड़ते बालों का रामबाण इलाज है.
अमरूद की पत्तियां - अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालकर पानी का रंग काला पड़ जाने तक पकाएं. इस पानी को ठंडा हो जाने पर बाल की जड़ो पर लगाएं.
नींबू और केला- केले को मैश करके उसमें नींबू का रस मिलाएं इस पेस्ट को जड़ों पर लगाएं. इससे बाल झडंना कम होने के साथ नए बाल आने भी शुरू हो जाएंगे.
हिबिस्कस- हिबिस्कस यानी गुडहल के फूलों को नारियल के तेल में पकाकर बालों में लगाने से इससे बाल संबंधी सभी समस्या कम होती है.
प्याज- प्याज के रस से बालों की जड़ों तक मालिश करें. ये बालों में कॉलेजॉन की मात्रा को बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ होती है.
वहीं बता दें कि, गीले बालों में कभी भी कंघी ना करें, डाइट का खास ध्यान रखें और हफ्ते में कम से कम दो बार बाल धोएं.