सिर धोने से कितनी देर पहले लगाएं नारियल तेल?

(Credit: Pexels/Unsplash)

नारियल तेल बालों की जड़ों में नमी बनाए रखता है.

सिर धोने से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले तेल लगाएं.

यदि संभव हो तो रातभर तेल लगाकर सोना और सुबह धोना फायदेमंद होता है.

हल्के हाथों से मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

गुनगुना नारियल तेल ज्यादा असरदार होता है.

बाल धोने के ठीक पहले तेल लगाने से उसका पूरा फायदा नहीं मिलता.

तेल को स्कैल्प में अच्छे से सोखने का समय देना जरूरी है.

बार-बार सिर धोने से पहले तेल न लगाएं, इससे बाल चिपचिपे रह सकते हैं.

हफ्ते में 2-3 बार नारियल तेल लगाना पर्याप्त है.