(Photos Credit: Unsplash/Pexels)
पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है.
सुबह पानी देने से पौधे दिनभर नमी बनाए रखते हैं.
शाम को पानी देने से रात में नमी के कारण फंगस का खतरा बढ़ सकता है.
पौधे की प्रजाति और मिट्टी के प्रकार पर पानी की मात्रा निर्भर करती है.
गर्मियों में सुबह-शाम पानी देना कुछ पौधों के लिए ठीक हो सकता है.
सर्दियों में पानी की जरूरत कम होती है, इसलिए एक बार पानी काफी है.
ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसे ओवरवॉटरिंग कहते हैं.
पौधों को हमेशा मिट्टी की नमी जांचने के बाद ही पानी देना चाहिए.
छायादार पौधों को कम और धूप वाले पौधों को ज्यादा पानी चाहिए.