(Photo Credit: Meta AI)
खाने में टमाटर का इस्तेमाल तो सभी करते हैं, लेकिन हम आपको इसको चेहरे पर लगाने के फायदों के बारे में बता रहे हैं.
टमाटर में विटामिन ए, के, सी, लाइकोपिन और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन का नेचुरल ग्लो बरकरार रखने में मदद करते हैं. गर्मियों में इसे चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या भी कम हो जाती है.
टमाटर और शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से सात दिनों में फेस पर निखार दिखने लगता है.
टमाटर और शहद का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का गूदा निकाल लें फिर इसमें दही, बेसन मिलाकर फेस पैक बना लें. इसे चेहरे पर लगाने के आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो लें.
आप चेहरे पर निखार लाने के लिए टमाटर और हल्दी का फैस पैक बनाकर लगा सकते हैं.
एक कटोरी में टमाटर का रस निकालकर उसमें थोड़ी हल्दी और गुलाब जल को मिलाएं. फिर इस फेस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट लगाने के बाद पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे से दाग-धब्बे हट जाएंगे.
टमाटर और कॉफी का फेस पैक लगाने के बाद फेस पर निखार आ जाता है. यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट है.
आप चेहरे को चमकाने के लिए टमाटर और नींबू का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं.
आप एक कटोरी में टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरे को पानी से धो लें. इससे आपकी स्किन ब्राइट हो जाएगी.
गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप टमाटर और खीरे का यूज कर सकते हैं. टमाटर और खीरे के रस को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर लगा लें.