अगर चाहिए डैंड्रफ से छुटकारा तो अपनाएं ये नुस्खे 

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम हो जाती है. सिर की खुजली और सफेद रूसी के कारण आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

घर की रसोई में मौजूद नारियल तेल और नींबू से आप इस समस्या को चुटकियों में दूर कर सकते हैं.

चलिए जानते हैं कि ये देसी नुस्खा कैसे आपके बालों को डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है. 

इस नुस्खे के लिए आपको बस 2 चम्मच नारियल तेल और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस लेना होगा. ये दोनों चीजें बालों के लिए नेचुरल टॉनिक का काम करती हैं.  

इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से धीरे-धीरे सिर की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें. यह आपके सिर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है.  

इस तेल को सिर पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें. यह मिश्रण स्कैल्प में जाकर डैंड्रफ को जड़ से हटाने का काम करता है.

20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें. ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे सिर की नमी खत्म हो सकती है.

हफ्ते में 2 बार इस नुस्खे को आजमाएं. धीरे-धीरे आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा और स्कैल्प हेल्दी भी बेहतर हो जाएगी.

यह घरेलू नुस्खा किफायती होने के साथ बेहद असरदार भी है. बिना केमिकल्स के आप अपने बालों को हेल्दी और डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं.