अगर आप व्हिस्की के शौकीन हैं, तो आपने सिंगल, डबल और ट्रिपल-कास्क व्हिस्की जरूर देखी होगी.
लेकिन क्या आपने इनके बीच का फर्क जानने की कोशिश की है. अगर नहीं तो चलिए आज जानते हैं इनका फर्क.
सीधे शब्दों में कहें तो ये व्हिस्की में इस्तेमाल किए गए कास्क के नंबर्स को दर्शाते हैं.
सिंगल-कास्क व्हिस्की को बोतल में बंद करने से पहले एक निश्चित समय के लिए एक ही कास्क में मैच्योर होने दिया जाता है. यानी इसमें कोई फिल्टर नहीं होता है.
वहीं डबल कास्क व्हिस्की को एजिंग प्रोसेस के लिए पहले एक बोलत में रखा जाता है फिर दूसरे में ट्रांसफर किया जाता है.
इसी तरह ट्रिपल कास्क व्हिस्की को बोलत में पैक करने से पहले तीन अलग-अलग कास्क में बदला जाता है.
ट्रिपल कास्क व्हिस्की तीन अलग-अलग कास्क में मैच्योर होती है.
Indri-Trini भारत की पहली ट्रिपल कास्क व्हिस्की है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 3 हजार से 5 हजार तक है.