लड़ाई के दौरान न करें ये गलतियां

(Photos Credit: Unsplash)

कहते हैं जहां दो बर्तन हों आवाज तो आती ही है. कपल्स का रिश्ता भी कुछ इसी तरह का होता है.

हर मैरिड और सिंगल कपल के बीच लड़ाई होती है. एक हेल्दी रिश्ते के लिए ये जरूरी भी है.

लेकिन लड़ाई के दौरान कई बार हमें अपनी भावनाओं पर काबू कर लेना चाहिए नहीं तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है.

यहां कुछ गलतियों का जिक्र है जोकि लड़ाई के दौरान भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.

लड़ाई के दौरान कभी भी अपनी मर्यादा न भूलें.

एक दूसरे पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने से केवल तनाव बढ़ेगा. इसके बजाय समाधान खोजने की कोशिश करें.

लड़ाई के दौरान हमेशा पार्टनर की बातों को पूरा सुने, बात बीच में ना काटें.

जब भी आप भूखें हों या थके हुए हों तो कभी किसी तरह की बहस न करें. क्योंकि बाद में आपको सिर्फ पछतावा होगा.