चींटियों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

चींटियां अक्सर घर की रसोई, पेंट्री और बाथरूम में आ जाती हैं.

खाने की खुशबू, चिपचिपे खाने के टुकड़े या गीली जगहें चींटियों को आकर्षित करती हैं.

अच्छे से सफाई और कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इन्हें अपने किचन से दूर रख सकते हैं.

पुदीना और नींबू जैसेऑयल की खूशबू चींटियों को पसंद नहीं होती है, इसको छिड़कने से चींटियों को रास्ता खोजने में मुश्किल होती है.

बेकिंग सोडा और पिसी हुई चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर रखें. चींटियां इसे खाकर खुद ही गायब हो जाती हैं.

नमक और हल्दी दोनों ही चींटियों की दुश्मन हैं. इन्हें चींटी वाली जगह पर छिड़क दें.

दालचीनी में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे चींटियों की आवाजाही वाले रास्ते पर छिड़कें, फर्क दिखेगा.