घर में रखे लकड़ी के फर्नीचर पर वक्त के साथ धूल, नमी और दाग जम जाते हैं.
इस वजह से वक्त के साथ इनकी चमक फीकी पड़ जाती है.
मार्केट में मिलने वाले केमिकल क्लीनर महंगे भी होते हैं और लकड़ी की परत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.
ऐसे में कुछ आसान घरेलू नुस्खे हैं, जिनसे आप बिना ज्यादा मेहनत या खर्च के अपने लकड़ी के फर्नीचर को नई जैसी चमक दे सकते हैं.
फर्नीचर साफ करने के लिए नींबू का रस और जैतून का तेल लें.
एक मुलायम कपड़े में इसे लेकर लकड़ी की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें.
इससे जमी धूल साफ होगी और फर्नीचर में नैचुरल शाइन आएगी.
अगर फर्नीचर पर दाग-धब्बे हैं या चिकनाई जमा है, तो बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर स्प्रे बना लें.
इस घोल को सतह पर स्प्रे करें और सूखे कपड़े से पोंछ दें.